CRIME

पुलिस ने चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी

कानपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । घाटमपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर दो पहिया वाहनों के तालों को तोड़कर वाहन चुरा लिया करते थे। चोरी की हुई गाड़ियों की नंबर प्लेट बदलकर अपने रिश्तेदारों या फिर पहचान वालों को बेचते या फिर कुछ रुपये उधार मांगकर गाड़ियों को गिरवी रख देते थे। इससे किसी को उन पर शक भी नहीं होता था। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइकें खरीदने वाले लोगों की जांच पड़ताल में जुट गई है। यह जानकारी सोमवार डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि रविवार की रात पुलिस हाइवे वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी दो बाइकों पर आ रहे चार युवकों को रोककर पूछताछ करने के लिए रोका गया, तो चारों भागने लगे। जिस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम बिनौड़ी मोहल्ला मूसा नगर निवासी रिशु साहू, रठगांव रेउना निवासी आर्यन सचान, योगेंद्र विहार खाड़ेपुर नयी बस्ती का रहने वाला आकाश शर्मा उर्फ लाला और उसी मोहल्ले का रहने वाला कुनाल प्रताप सिंह उर्फ बेटू बताया। चारों ने बर्रा और हनुमंत विहार थाना क्षेत्र से दो पहिया वाहनों की चोरी की बात कबूली है। जिन रिश्तेदारों और नजदीकियों के पास शातिरों ने गाड़ियों को गिरवी रखा था। वहां से तीन बाइक और दो स्कूटी बरामद कर ली गई है।

डीसीपी ने आओ बताया कि जिन रिश्तेदारों और नजदीकियों के यहां से बाइकें बरामद की गई हैं उनकी भी गहनता से जांच की जाएगी। इन चोरियों में यदि उनकी संलिप्ता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top