बिना किसी जांच इस तरह सूची जारी होना न्यायपालिका की गरिमा व संविधान की मूल भावना का उल्लंघन : बजरं इंदलहिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचारियाें की सूची जारी होने के बाद प्रदेशभर में रोषित पटवारियों का भीम आर्मी ने समर्थन किया है। भीम आर्मी ने इस तरह पटवारी वर्ग की छवि धूमिल किए जाने की निंदा की है। भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर, बजरंग इंदल, सुनील मेहरा, अमित जाटव व जयवीर गोदारा ने सोमवार को संयुक्त बयान में कहा कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने सभी पटवारियों को भ्रष्ट बताने की कोशिश की है जो न केवल उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास है बल्कि लोकतंत्र की कार्यप्रणाली पर भी सीधा आघात है। एडवोकेट बजरंग इंदल ने कहा कि लोकतंत्र में कार्यपालिका का अपना विशिष्ट स्थान और महत्व है। बिना किसी ठोस जांच और प्रमाण के किसी को दोषी ठहराना न्यायपालिका की गरिमा और संविधान की मूल भावना का उल्लंघन है। यह कदम न केवल पटवारियों के मनोबल को गिराता है बल्कि आम जनता में भी सरकारी संस्थाओं के प्रति विश्वास को कम करता है। भीम आर्मी का मानना है कि सरकार का यह रवैया लोकतंत्र के सिद्धांतों के विपरीत है। भीम आर्मी ने सरकार से अपील की कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच कराए और दोषी साबित होने से पहले किसी भी व्यक्ति या संस्था पर बेबुनियाद आरोप लगाने से बचें। भीम आर्मी पटवारियों के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। यदि सरकार ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया तो भीम आर्मी पूरे राज्य में इस मुद्दे को लेकर पटवारियों के साथ आंदोलन करेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर