Haryana

गुरुग्राम: समाधान शिविर में जन शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश 

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम नगर निगम में समाधान शिविर में समस्याएं सुनते निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग।

गुरुग्राम, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने 11 शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना। अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।निगमायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। शिविर में पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने सडक़, जल निकासी, साफ-सफाई और अन्य समस्याओं को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को हर समस्या का समयबद्ध समाधान करने का निर्देश दिया।

निगमायुक्त ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। शिकायतों का समय पर निपटारा न केवल नागरिकों का भरोसा बढ़ाता है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था को भी मजबूत करता है। समाधान शिविर में अधिकारियों ने मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया, जबकि बाकी समस्याओं के लिए समय सीमा निर्धारित की गई।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top