सोनीपत, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । महिला
एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार को गन्नौर खेल स्टेडियम में सीडीपीओ निर्मला
देवी की अध्यक्षता में महिला खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत बतौर मुख्यातिथि तहसीलदार
सुमनलता द्वारा की गई। परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद
रही।
परियोजना
अधिकारी प्रवीण कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता में गन्नौर खंड ग्रामीणों क्षेत्रों
की 18 वर्ष से ऊपर की लड़कियों व महिलाओं ने शिरकत की। म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में
वंदना बजाना खुर्द ने प्रथम, हसनपुर गांव की मीनाक्षी ने द्वितीय व गन्नौर गांव की
कोमल ने तृतीय रही। 30 वर्ष से अधिक आयु की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में रानू दातौली
ने प्रथम स्थान, कविता ने दूसरा तथा मीनू तेवड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर
दौड़ में अन्नु शेखपुरा ने प्रथम, सीमा बजाना खुर्द ने द्वितीय व कामी गांव की ज्योति
ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 से 30 वर्ष की आयु की महिलाओं की 300 मीटर दौड़ मे
बबीता दतौली ने प्रथम, प्रियंका शेखपुरा ने दूसरा व काफी सरढाना ने तीसरा हासिल किया।
400 मीटर दौड़ में काजल दातौली प्रथम, पूजा कुराड़ द्वितीय व तन्नु उदेशीपुर ने तीसरा
स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर साईकिल रेस में कोमल दातौली ने प्रथम, अक्षिता अगवानपुर
ने दूसरा व हिमांशी गढ़ी केसरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता महिलाओं को क्रमशः
2100, 1100 व 750 रुपये की पुरस्कार राशि दे कर सम्मानित किया। कमला देवी, देवेंद्र
कुमार, सुपरवाइजर अनुभा, बीना, ममता, मीनाक्षी, निशा, पूजा आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना