CRIME

पिटाई से घायल युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत

डेहरी आन सोन ,20 जनवरी (Udaipur Kiran) । रोहतास जिले के नौहट्टा थाना के उली गांव में पिटाई से घायल युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई।

एसडीपीओ दो वंदना के अनुसार उली गांव निवासी 70 वर्षीय जय राम साव कल देर शाम इंदल डोम के घर पहुंचे।उसका जैकेट और स्वेटर उठा ले जाने लगे ।27 वर्षीय इंदल ने विरोध जताया तो आरोपित जलावन के रखे एक मोटे लकड़ी से उसे सिर पर वार कर दिया ।जिससे वह बेहोश हो गया ।घटना के जय राम फरार हो गा।पड़ोसियों ने घटना की सूचना उसके भाई को दी।

घायल को लेकर पहले वह नौहट्टा रेफरल अस्पताल पहुंचा जहां से बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया।रास्ते में ताराचण्डी मंदिर के पास उसकी देर रात मौत हो गई । उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई पुरानी दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।आरोपित की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top