तीन दिन बांधेंगे काली पट्टी, दूसरे हलके का काम नहीं देखेंगे पटवारी
हिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार पर पटवारियों को बेवजह बदनाम करने का
आरोप लगाते हुए पटवारियों व कानूनगो ने शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। पटवारियों ने
एचएयू के गेट नंबर 4 से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन
सौंपा।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पटवारियों व कानूनगो ने सोमवार को प्रदर्शन
करते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। रोष मार्च के दौरान पटवारियों व कानूनगों
ने काली पट्टियां बांधे रखी। ‘द रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन’ के आह्वान पर किए गए
प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से राजस्व मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन भेजा गया।
एसोसिएशन नेता बलबीर ने कहा कि 16 जनवरी को बिना किसी विभागीय जांच के पटवारियों को
भ्रष्ट घोषित करने वाली एक लिस्ट जारी की गई, जो संवैधानिक मान्यताओं का उल्लंघन है।
संगठन के जिला प्रधान आजाद सिंह बिश्नोई ने बताया कि यह लिस्ट पूरी तरह तथ्यहीन है
और इसकी जांच होनी चाहिए।
संगठन नेताओं ने बताया कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में पटवारी और कानूनगो ने
विरोध प्रदर्शन किया है। आगामी तीन दिनों तक वे काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। हरियाणा
में कुल 6000 गांवों में मात्र 1200 पटवारी कार्यरत हैं। पटवारियों ने चेतावनी दी है
कि वे अब केवल अपने मूल हलके का ही काम करेंगे और अतिरिक्त प्रभार नहीं संभालेंगे।
पटवारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनका खोया हुआ सम्मान वापस नहीं करेगी, उनका विरोध
प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, सतबीर सिंह, याद मोहम्मद, आदराम,
राजाराम, कानूनगो सुभाष चंद्र, सुशील कुमार, श्याम कानूनगो सहित जिलेभर के पटवारी एवं
कानूनगो मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर