नई दिल्ली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन का प्रभावी तरीके से पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की इन कोशिशों के चलते 7 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 तक कई अहम एक्शन लिये गए।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अभी तक पुलिस ने 397 केस दर्ज किए हैं। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने अभी तक 36,223 लीटर बरामद किया है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। इसी क्रम में गैर-लाइसेंस 152 हथियार 212 कारतूस जब्त किए गए हैं। ड्रग्स तस्करी की बात करें तो दिल्ली पुलिस ने अभी तक 74.85 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी कीमत 15 करोड़ आंकी गई है। इसमें 1200 नशीले इंजेक्शन भी शामिल हैं। नकदी की बात करें तो पुलिस ने अभी तक 3 करोड़ 09 लाख 09 हजार 925 रुपये जब्त किए हैं। इसके साथ ही 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी