Uttar Pradesh

प्रयागराज: लाखों की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

प्रयागराज: लाखों की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

प्रयागराज, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । औद्योगिक थाने एवं एसओजी यमुनापार की संयुक्त पुलिस टीम ने लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए सोमवार को चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों कब्जे में 11 बोरी चोरी के स्क्रैप एवं पीसीबी एक चार पहिया वाहन बरामद किया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेलवट गांव निवासी दीपक बिन्द उर्फ प्रधान पुत्र राम किशुन के खिलाफ 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद निवासी मो.अशफाक उर्फ अज्जू है। इस सम्बंध में औद्योगिक थाना क्षेत्र के आ​फीसर्स कालोनी निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने 18 जनवरी को लाखों की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार को उपरोक्त लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि जांच के दौरान इसी थाना क्षेत्र के बेलवट गांव निवासी विशाल और कल्लू बिन्द का भी नाम प्रकाश में आया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top