पलवल, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची के विरोध में पलवल के पटवारी सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार को दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला प्रधान अमर सिंह भाटी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने बिना किसी विभागीय जांच के केवल एक अज्ञात एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट घोषित कर दिया है। उन्होंने इसे न्याय विरुद्ध और संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन बताया है।
राज्य सरकार द्वारा जारी सूची में पलवल जिले के 17 पटवारी और 15 निजी सहायक शामिल हैं। राजस्व विभाग के मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्त को 15 दिनों के भीतर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आरोप है कि ये पटवारी जमीन के खाते तकसीम, पैमाइश, इंतकाल, रिकॉर्ड दुरुस्त करने और नक्शा बनवाने के नाम पर रिश्वत लेते हैं।पटवारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार अपना पत्र वापस नहीं लेती, वे अपने मूल क्षेत्र के अतिरिक्त किसी अन्य क्षेत्र का कार्यभार नहीं संभालेंगे। इस विरोध का असर आम जनता पर भी पड़ रहा है।लाडिया का गांव के वासुदेव जैसे कई लोगों के जरूरी दस्तावेजों का काम रुका हुआ है।
राजीव नगर पलवल निवासी नरेश पंडित का कहना था कि रजिस्ट्री करानी है टोकन भी ले रखा है, लेकिन फर्द पर पटवारी के हस्ताक्षर होने है, जो नहीं हो पाए। रायपुर गांव की सुनीता ने बताया कि उसे रजिस्ट्री कराने के लिए जमीन की फर्द पर पटवारी के हस्ताक्षर कराने है, लेकिन पटवारियों के विरोध के चलते हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे है। इसी प्रकार जिले में सैकडों ऐसे लोग है, जिनके कार्य नहीं हो पा रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग