Haryana

जींद : नायब सरकार ने दी युवाओं को नायाब सौगात : देवेंद्र अत्री

उचाना हलके के लोगों से रूबरू होते हुए विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।

जींद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने सोमवार को अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना और अधिकारियों को निदान के आदेश दिए। जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश सरकार ने कई साैगात दी हैं। ग्रामीण युवाओं के लिए एक साथ 250 जिम का उद्घाटन कर सौगात दी। आठ अधिसूचित खेलों के मुफ्त खेल उपकरण दिए जाएंगे। अंतर युवा क्लब खेलों को वार्षिक कैलेंडर में शामिल किए जाने की घोषणा की गई।

हारट्रॉन एडवांस्ड स्किल सेंटर परियोजना के तहत पहले वर्ष में 87 एडवांस्ड स्किल सेंटर खोल जाएंगे। प्रदेश के हर ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खोलने की योजना सरकार की है। अत्री ने कहा कि प्रदेश के हर स्कूल को आधुनिक बनाया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने 700 करोड़ रुपये का अस्टीमेट तैयार किया है। सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में सोलर एनर्जी सिस्टम लगेंगे, पीएमश्री संस्कृति मॉडल और क्लस्टर स्कूलों के लिए योजनाएं बनेंगी। 1420 मॉडल संस्कृति स्कूलों के लिए बजट तैयार किया गया। निरंतर शिक्षा के विस्तार के लिए नई-नई योजनाएं बना कर विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। नायब सरकार युवाओं को नायाब सौगात निरंतर दे रही है। बिना पर्ची, बिना खर्ची के युवाओं को रोजगार देने का काम किया। भविष्य में भी बिना पर्ची. बिना खर्ची युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top