Delhi

 आम आदमी पार्टी के नेताओं पर बनी  ‘‘अनब्रेकेबल’’ डॉक्यूमेंट्री  यू-ट्यूब पर आई

नई दिल्ली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के संघर्षों पर बनी ‘‘अनब्रेकेबल’’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म यू-ट्यूब पर उपलब्ध हो गई है। यू-ट्यूबर ध्रुव राठी ने इस डॉक्यूमेंट्री को बनाया है और उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इसे जारी किया है।

इस डॉक्यूमेंट्री को यू-ट्यूब पर सार्वजनिक होने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने इसके लिंक को अपने एक्स हैंडल पर साझा कर दिल्ली और देश के लोगों को देखने और ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करने की अपील की है।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बेहद भावुक है। यह हमारे पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है। देश में किसी और पार्टी ने ऐसी साज़िशों और पूरे सिस्टम के हमलों का सामना नहीं किया होगा लेकिन मुश्किल वक्त ही दिखाता है कि हम असल में कौन हैं? ‘‘आप इज अनब्रेकेबल।’’ धन्यवाद ध्रुव, जब पूरा सिस्टम इसे रोकने की कोशिश कर रहा था, तब आपने इस डॉक्यूमेंट्री को दुनिया के सामने लाने की हिम्मत दिखाई। ये फिल्म पहली बार हमारा पक्ष बताती है। इसे जरूर देखें और सबके साथ शेयर भी करें।

सांसद संजय सिंह ने एक्स पर कहा कि हर एक बात पर कहते हो तुम कि तू क्या है? मिर्ज़ा ग़ालिब साहब की लाइन विपक्ष पर फिट बैठती है। हम तो आपसे सिर्फ़ इतना कहना चाहते हैं कि हम “टूटेंगे नही” आप भी देखिए और अपने कार्यकर्ताओं को भी दिखाइए।

कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि सत्ता की ज़ुल्म बनाम आम आदमी की हिम्मत है अनब्रेकेबल।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने एक्स पर कहा कि ‘‘अनब्रेकेबल’’ भारत के इतिहास के सबसे बड़े राजनीतिक षड्यंत्र की एक अद्भुत कहानी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top