HEADLINES

खिलौना विनिर्माण क्षेत्र में प्रगति ने आत्मनिर्भरता के प्रयास को बढ़ावा दिया : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मुंबई में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस बात का उल्लेख किया कि खिलौना विनिर्माण क्षेत्र में सरकार की उन्नति ने आत्मनिर्भरता के हमारे प्रयास को बढ़ावा देकर परंपराओं और उद्यमिता को लोकप्रिय बनाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर “मन की बात अपडेट्स’ हैंडल की एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “हमने मन की बात के एक एपिसोड में खिलौना विनिर्माण को बढ़ावा देने के बारे में बात की थी और पूरे देश में सामूहिक प्रयासों से हमने इसमें काफी प्रगति भी की है। इस क्षेत्र में हमारी प्रगति ने आत्मनिर्भरता के हमारे प्रयास को बढ़ावा दिया है और परंपराओं तथा उद्यमिता को लोकप्रिय बनाया है।”

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top