Haryana

पलवल में पानी के टैंक में डूबने से बच्चे की माैत

मृतक बच्चे हिमांशु का फाइल फोटो।

पलवल, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल के बामनी खेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे में ढाई वर्षीय मासूम की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम की है। जब हिमांशु उर्फ योगेश अपने घर के पास खेल रहा था। घटना के संबंध में मृतक बच्चे की नानी गीता उर्फ मूर्ता ने बताया कि उनकी बेटी नेहा की शादी लिखी गांव के राहुल से हुई थी। नेहा अपने ढाई वर्षीय बेटे हिमांशु के साथ काफी समय से अपनी मां के पास बामनी खेड़ा गांव में रह रही थी। घटना के दिन हिमांशु अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। वह खेलते-खेलते पड़ोसी के घर के बाहर बने पानी से भरे टैंक के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया।

जब काफी देर तक बच्चा नहीं दिखा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। हिमांशु के साथ खेल रहे एक बच्चे ने बताया कि वे टैंक के पास खेल रहे थे। इसके बाद परिजनों ने टैंक में तलाश की, जहां हिमांशु का शव मिला। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेजा। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top