Haryana

पीजीआई राेहतक में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

फोटो कैप्शनः 20 आरटीके1ः पीजीआई में धरने पर बैठे कर्मचारियों से बातचीत करते पीजीआई अधिकारी। ------

रोहतक, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पीजीआई के आउटसोर्स कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी है। पीजीआई के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई, जिसमें 7 मांगों पर सहमति बनी। जिसके बाद हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है। पीजीआई के आउटसोर्स कर्मचारियों ने एचकेआरएन में शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर 13 जनवरी को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी, जो सोमवार तक चली। हालांकि अभी एचकेआरएन में शामिल करने की मांग पर विचार चल रहा है। साथ ही चेतावनी भी दी कि जिन मांगों पर सहमति बनी है, उनको पूरा नहीं किया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।

पीजीआई के कर्मचारी चांद कुमार ने बताया कि प्रशासन ने उनकी सात मांगें पूरी कर दी हैं। जिसके बाद उन्होंने हड़ताल समाप्त कर दी। सोमवार को उनकी पीजीआई के एमएस व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई, जिसमें मांगों पर सहमति बन गई है। वहीं आश्वासन दिया कि एचकेआरएन में कर्मचारियों को शामिल करने पर भी फोकस रहेगा और जल्द ही शामिल कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top