West Bengal

अपडेट : ममता बनर्जी ने की केंद्र पर साधा निशाना, गंगा कटाव रोकने के लिए मुर्शिदाबाद से 400 करोड़ रुपये आवंटित

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

मुर्शिदाबाद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ने सोमवार यानी 20 जनवरी से चार दिवसीय जिला दौरा शुरू किया है। इस दिन उन्होंने मुर्शिदाबाद के लालबाग स्थित नवाब बहादुर संस्थान से भाषण देते हुए फिर केंद्र की ओर से वंचना का मुद्दा उठाया। सोमवार को मुर्शिदाबाद दौरे के दौरान यह आरोप लगाते हुए उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार गंगा के कटाव को रोकने के लिए काम करेगी। इसके लिए 400 करोड़ आबंटित किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में हर साल बरसात के मौसम में गंगा के किनारे होने वाले कटाव के कारण कई मिट्टी के घर जल में समा जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने कई बार केंद्र से संपर्क किया है। लेकिन इस मामले में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार राज्य की अनदेखी की गई है। हर साल मकान टूट जाते हैं। यह एक लम्बे समय से चली आ रही समस्या है। गंगा कटाव को रोकने के लिए केंद्र से बार-बार धन उपलब्ध कराने को कहा गया है। लेकिन बंगाल को केवल वंचित ही रखा गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कटाव रोकने के लिए चार सौ करोड़ रुपए के आवंटन की घोषणा की।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top