Haryana

सोनीपत: ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल वाहनों की जांच कर 41 के काटे चालान  

20 Snp-3  सोनीपत:वाहनों का चालान करते हुए अधिकारी

सोनीपत, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

पुलिस आयुक्त कृष्ण कुमार राव (एडीजीपी) के निर्देश पर सोमवार को सोनीपत ट्रैफिक पुलिस

द्वारा नियमों की उल्लघंना करने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया व नियमानुसार

नहीं पाये जाने पर चालान किये गये।

सहायक

पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राहुल देव ने बताया की ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वाले

स्कूल वाहन हादसों का शिकार हो जाते हैं और छात्रों तथा दूसरों की भी जान जोखिम में

डाल सकते हैं। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना दृढता से

की जानी चाहिए। स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत 41 चालान किए गये। इस अभियान के दौरान स्कुल

वाहन चालकों के साथ-साथ ऑटो व कैब चालकों को भी ट्रैफिक नियमों के बारे जागरुक किया

गया और बताया कि इस तरह के अभियान आगेभीजारीरहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top