Uttrakhand

आयुष ग्राम सुभाषगढ़ में योग और आयुर्वेद से ग्रामीणों को नया जीवन, हर सोमवार लगेगा योग शिविर

शिविर के दौरान

हरिद्वार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के लक्सर ब्लॉक स्थित आयुष ग्राम सुभाषगढ़ में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में योगाचार्य दीपक पांडे ने 76 प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया। शिविर के दौरान चिकित्साधिकारी डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ ने आहार-विहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संतुलित दिनचर्या और सही खानपान से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने जानकारी दी कि अब से हर सोमवार को योग ग्राम सुभाषगढ़ के आरोग्य सदन में नियमित योग शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को निरोगी जीवनशैली अपनाने में मदद मिलेगी।

नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने बताया कि अब प्रत्येक महीने के पहले सोमवार को निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर और तीसरे शुक्रवार को वृद्धजनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अपर्णा भार्गव समेत दर्शन लाल, राजू इतनाल, नीरज पाराशर, सुनील, रमेश कुमार, पवन शर्मा, हेमंत, प्रवीण, ऋतु, सीमा, लल्लू राम और विनीत चौहान सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

ग्रामीणों को कैसे मिल रहा है फायदा?

आयुष ग्राम सुभाषगढ़ में नियमित रूप से योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित होने से गांव के लोगों को प्राकृतिक और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का लाभ मिल रहा है। योग शिविर के माध्यम से लोग तनाव मुक्त जीवन जीने और स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के तरीके सीख रहे हैं। वहीं, आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविरों में लोगों को बिना किसी खर्च के परामर्श और उपचार मिल रहा है, जिससे उन्हें स्वस्थ जीवन जीने में सहायता मिल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top