West Bengal

तोर्षा चाय बागान खुला, श्रमिक खुश

तोर्षा चाय बागान

अलीपुरद्वार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले का तोर्षा चाय बागान पांच महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद सोमवार को आखिकार खुल गया।

बागान खुलने के बाद से श्रमिकों में खुशी देखा गया।

उल्लेखनीय है कि तोर्षा चाय बागान पिछले साल अगस्त से बंद था। बंद होने से तोर्षा चाय बागान के 662 श्रमिकों का रोजगार छीन गया था। जिससे श्रमिकों का माली हालत खराब हो गई थी।

बागान प्रबंधन की ओर से चिन्मय धर ने बताया कि द्विपक्षीय समझौते के तहत बागान खोला गया है। जल्द ही श्रमिकों को सभी बकाया भुगतान कर सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। इधर आज बागान खुलने से श्रमिकों के चेहरे में मुस्कान लौट आई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top