कुलपति ने ‘विद्यार्थियों से सीधे संवाद’ कार्यक्रम के तहत किया छह विभागों का दौरा
कक्षा में विद्यार्थियों के साथ बैठकर कुलपति ने लिया कक्षा संचालन का जायजा
हिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ‘विद्यार्थियों से सीधे संवाद’ कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय
के छह विभागों का दौरा किया। उन्होंने रसायन, फार्मेसी, खाद्य प्रौद्योगिकी, प्रिंटिंग
टेक्नोलॉजी, जनसंचार तथा गणित विभाग में विद्यार्थियों व शिक्षकों से संवाद किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को अपने दौरे के दौरान विद्यार्थियों
से कहा कि वे अपने अध्ययन को पूरा वक्त दें तथा विश्वविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाओं
में आएं। उन्होंने कक्षाओं के कमरों में विद्यार्थियों के साथ बैठकर कक्षा संचालन का
जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए प्रथम हितधारक विद्यार्थी हैं।
विश्वविद्यालय
प्रशासन तथा शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि हम विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति
समर्पित तथा महान नागरिक बनाने के लिए कार्य करें। इसके लिए विद्यार्थियों का अनुशासित
होना आवश्यक है। यह तभी संभव है जब विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में आकर एकाग्र
होकर अध्ययन करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय
स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इनका भरपूर फायदा उठाएं। साथ ही उन्होंने
शिक्षकों से भी कहा कि वे नियमित रूप से कक्षाएं लें। शिक्षक का पहला कर्तव्य विद्यार्थी
को शिक्षा देना है। उन्होंने कहा कि उनका यह संवाद नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने
विभागों की प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया और विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों तथा
गैर शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज दयाल, प्रो. मुकेश कुमार शर्मा, प्रो.
राजेन्द्र कुंडू, प्रो. पंकज तिवारी, प्रो. सुनील शर्मा भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर