Haryana

हिसार : प्रत्येक दिल में खुशी व हर चेहरे पर मुस्कुराहट लायक बने प्रदेश बजट : सत्य पाल अग्रवाल

सजग के अध्यक्ष सत्य पाल अग्रवाल।

बजट में हैप्पीनेस इंडेक्स का गठन किया जाए, आगामी प्रदेश बजट पर सजग ने दिया

सुझाव

हिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । सामाजिक संस्था सजग व यज्ञ-हवन विश्व कल्याण ने आगामी

बजट बारे सरकार को सुझाव भेजे हैं। संगठन ने सुझाव देते हुऐ मांग की है कि प्रदेश में

खुशी के स्तर में सुधार लाने के लिए हैप्पीनेस इंडेक्स के गठन का प्रावधान रखा जाए।

सजग एवं यज्ञ-हवन विश्व कल्याण अध्यक्ष लाइफ काउंसलर सत्य पाल अग्रवाल ने उनके

पास काउंसलिंग के लिए आ रहे तनाव ग्रस्त लोगों की दशा व वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के

अध्यन के आधार पर सरकार द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास

के तहत जारी बजट सुझाव पोर्टल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को प्रेषित किया है। सत्य

पाल अग्रवाल ने सोमवार को कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट

2024 में 146 देशों में 126वें स्थान पर आना समृद्ध जीवन शैली की प्राचीन विधाएं युक्त

भारत के लिए विचारणीय विषय है। अपने नागरिकों की खुशहाली के लिए प्रयासरत भूटान व संयुक्त

अरब अमीरात सहित विश्व के कई देशों की तरह अपने देश में पहल करते हुए प्रदेश में खुशहाली

विभाग बनायें, जो मूलभूत आवश्यकताएं, शिक्षा, आजीविका सहित समग्र कल्याण को ध्यान में

रखते हुए प्राचीन ग्रंथों, संस्कृति एवं आधुनिक तकनीक के समन्वय से ऐसे कार्यक्रम तैयार

करें जो नागरिकों की जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव ला सके और प्रत्येक दिल में खुशी

व हर चेहरे पर मुस्कुराहट का माध्यम बन कर प्रदेश व देश के खुशी के स्तर में सुधार

ला सके।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top