Uttrakhand

दम घुटने से नहीं पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा था मौत के घाट

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश हुई नाकाम, गृह क्लेश के कारण की हत्या

हरिद्वार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना पथरी के ग्राम इक्कड कला में हुई एक महिला की मौत मामले में पुलिस ने मौत की गुत्थी सुलझा दी है। महिला की मौत दम घुटने से नहीं बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में महिला की मौत का कारण मृतका के पति गोविन्द कुमार ने रात्रि में कमरे में हीटर जलाकर सोने के कारण दम घुटने से मौत होना बताया। जबकि मृतका के परिजनों ने इसे हत्या बताया। मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति गोविन्द कुमार से सख्ती से पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि झगड़ा होने के दौरान गला दबाए जाने के कारण महिला की मौत हुई। सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने आरोपित अवर अभियंता गोविन्द कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ लक्सर नताशा सिंह के मुताबिक पड़ताल में सामने आया कि मृतका पति के अपने ससुराल वालों की नजदीकी से नाराज रहती थी। इसी वजह से आरोपित ने अपना पैतृक घर छोड़कर इक्कड कलां में नया घर बनाया तथा घरवालों से अलग अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। इस बीच आरोपित के अपने घरवालों से मिलने जाने या बात करने पर दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।

रुद्रपुर में तैनात अवर अभियंता गोविन्द कुमार शनिवार को पथरी पहुंचा। देर से घर पहुंचने पर पत्नि द्वारा पूछे जाने पर जब पति ने बताया कि वह अपने घरवालों से मिलकर आ रहा है तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा होना शुरु हो गया। इसी बीच तैश में आकर आरोपित ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top