Madhya Pradesh

मप्र मदरसा बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं उर्दू माध्यम की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

मप्र मदरसा बोर्ड (फाइल फोटो)

– 31 मार्च तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

भोपाल, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड की सत्र 2025 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं-12वीं उर्दू माध्यम की परीक्षाओं के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। आवेदन भरने की सुविधा अधिकृत अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से आगामी 31 मार्च तक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। इस दौरान इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी शिवम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन-पत्रों में त्रुटि सुधार 10 अप्रैल तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात मूल दस्तावेज 15 अप्रैल 2025 तक भेजे जाना अनिवार्य है। इन परीक्षाओं को भारत सरकार एवं राज्य शासन से मान्यता एवं समकक्षता प्राप्त है। अधिकृत अध्ययन केन्द्रों एवं छात्रों को निर्देशित किया जाता है कि आवेदन-पत्र भरने से पूर्व बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भलिभांति अवलोकन कर लें, जिससे की आवेदन-पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। दिशा-निर्देश मदरसा बोर्ड की वेबसाइट mpmb.org.in पर उपलब्ध हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top