WORLD

हमास की रिहाई सूची में नेपाली युवक का नही है नाम, विदेश मंत्री डॉ आरजू राणा ने इजिप्ट से किया मध्यस्थता का आग्रह

नेपाल की विदेश मंत्री डा आरजू राणा

काठमांडू, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद दोनों पक्षों की तरफ से बंदियों की रिहाई का सिलसिला शुरू हो गया है। युद्धविराम के पहले दिन ही रिहाई के लिए हमास की तरफ से जारी सूची में नेपाली युवक विपीन जोशी का नाम नहीं है। जोशी की रिहाई के लिए विदेश मंत्री डाॅ आरजू राणा ने सोमवार को इजिप्ट के विदेश मंत्री से टेलीफोन वार्ता कर मध्यस्थता करने

का आग्रह किया है।

नेपाली युवक विपीन जोशी की रिहाई के लिए नेपाल पहले से ही कूटनीतिक प्रयास कर रहा है। एक बार फिर विदेश मंत्री डाॅ आरजू राणा ने अपने कूटनीतिक प्रयास शुरू किया है। विदेश मंत्री डाॅ राणा ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि विपीन जोशी की रिहाई को लेकर पहले भी उनकी बातचीत कतर और इजरायल के विदेश मंत्रियों के साथ हो चुकी है। बावजूद इसके पहली सूची में नेपाली युवक का नाम नहीं होने के बाद फिर से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि इस संबंध में सोमवार को उनकी इजिप्ट के विदेश मंत्री डाॅ बदर अब्देल अती से टेलीफोन संवाद हुआ है। इस युद्ध विराम में इजिप्ट की भूमिका और हमास के साथ उनके अच्छे संबंध को देखते हुए मामले में मध्यस्थता करने का आग्रह किया है।

राणा के अनुसार इजिप्ट के विदेश मंत्री ने उनके देश के तरफ से वार्ताकार को हमास से नेपाली युवक की रिहाई प्राथमिकता के साथ करने की जानकारी दी है। नेपाल की विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई है कि रिहाई की अगली सूची में विपीन जोशी का नाम भी हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि नेपाली विपीन जोशी की रिहाई के लिए पांच दिन पूर्व 15 जनवरी को विदेश मंत्री डाॅ आरजू राणा ने इजरायल और कतर के विदेश राज्यमंत्री से टेलीफोन पर वार्ता की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top