Haryana

हिसार : एचएयू के कृषि महाविद्यालय की महिला व पुरुष टीमाें ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता

मैच खेलते हुए खिलाड़ी।

हिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित गिरी सेंटर में

आयोजित इंटर कॉलेज वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग के

फाइनल मुकाबले में कृषि महाविद्यालय हिसार व मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय

के बीच रोचक मुकाबला हुआ। इसमें कृषि महाविद्यालय की टीम ने 25-20, 28-26 तथा

25-23 स्कोर पर जीत दर्ज की।

इसी प्रकार महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में कृषि महाविद्यालय हिसार तथा सामुदायिक

विज्ञान महाविद्यालय की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मैच में 25- 22 और

25-23 के स्कोर पर कृषि महाविद्यालय की टीम विजेता रही। महिला वर्ग में कृषि महाविद्यालय

की छात्रा अविशी ने शानदार प्रदर्शन किया तथा सामुदायिक महाविद्यालय की छात्राओं ज्योति

व प्रीति ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। पुरूष वर्ग में कृषि महाविद्यालय के खिलाड़ी

रक्षित, शिवम और आर्यन तथा मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के साहिल ने उत्कृष्ट

खेल दिखाया।

इस अवसर पर सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी कृष्ण बेनीवाल, सह-छात्र कल्याण

निदेशक डॉ. सुशील लेगा, डॉ बलजीत गिरधर (खेल) व स्पोर्टस कोर्डिनेटर डॉ. संजीव सिरोही,

स्पोर्टस फैकेल्टी से रणधीर ढाका, वालीबॉल कोच इंदु चौधरी, दलजीत सिंह, डॉ. सुंदरपाल

मोर, डॉ. पवन पूनिया, डॉ. विकास कंबोज, दीप सिंह आदि उपस्थित रहे। सोनू व विकास ने

मैच में रेफरी व जितेन्द्र ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top