Uttar Pradesh

चंदौली सड़क हादसे में दो होमगार्डों की मौत

सुरेश विश्वकर्मा की फाइल फोटो

चंदौली,20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में पड़ाव जलीलपुरा पुलिस चौकी के पास सोमवार को खड़े ट्रेलर वाहन में तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दाे होमगार्डों की मौत हो गई। सूचना पर मुगलसराय पुलिस भी मौके पर पहुंची।

वाराणसी जाल्हूपुर निवासी होमगार्ड सुरेश विश्वकर्मा (47), राम नारायण पांडेय (44) पं.दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से महाकुंभ की ड्यूटी कर अलसुबह बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक सुरेश विश्वकर्मा चला रहा था। दोनों जैसे ही पड़ाव जलीलपुर पहुंचे, अचानक खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा गए। हादसे में सुरेश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामनरायण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रामनरायण को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर दोनों होमगार्डों के परिजन आनन—फानन में बीएचयू पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top