गुवाहाटी, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी की सामग्री बरामद किया गया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार चोरों की पहचान इकराम हुसैन (25) और इजाजुल हक (19) के रूप में की गयी है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों की निशानदेही पर भेटापाड़ा इलाके में एक कबड्डी की दुकान से भारी मात्रा में चोरी की सामग्री बरामद किया गया।
चोरी के इस गोरखधंधे मे दुकान की मालकिन आशिया बेगम भी शामिल बतायी गयी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी