HEADLINES

बेअंत सिंह हत्याकांड में राजोआना की दया याचिका पर 18 मार्च तक फैसला ले केंद्रः सुप्रीम कोर्ट 

सुप्रीम कोर्ट फाइल फोटो

नई दिल्ली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने संबंधी दया याचिका पर 18 मार्च तक फैसला ले। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया।

कोर्ट ने साफ किया कि वो केंद्र सरकार को आखिरी मौका दे रहा है। या तो इस दरम्यान सरकार कोई फैसला ले ले अन्यथा कोर्ट फिर खुद इस याचिका की मेरिट पर 18 मार्च को सुनवाई करेगा। बलवंत सिंह राजोआना करीब 29 साल से जेल में बंद है। 12 साल से उसकी दया अर्जी लंबित है। उसने दया याचिका के निपटारे में हो रही देरी का हवाला देते हुए रिहाई की मांग की है।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top