भाेपाल, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस संगठन में गति लाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के संगठन उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह, संगठन महामंत्री डॉ.संजय कामले और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के राजनीतिक सलाहकार राजीव सिंह की उपस्थिति में साेमवार काे प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग, रिसर्च एंड कम्युनिकेशन इंचार्ज, सोशल मीडिया और कांग्रेस के विचार विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
बैठक में इन विभागों के अध्यक्ष मुकेश नायक, अभय तिवारी, भूपेंद्र गुप्ता, चंचलेश व्यास और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विभागों के अध्यक्षों के साथ के साथ हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस के इन विभागों के तालमेल से संगठन में गति लाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन डॉ.संजय कामले ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग ,सोशल मीडिया, कम्युनिकेशन और विचार विभाग मिलकर कांग्रेस संगठन में गति लाने के लिए पूरी सक्रियता, आपसी तालमेल और समन्वय बनाकर करेंगे, जिसकी कयावद शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे