धर्मशाला, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के देहरा में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आगाज़ हुआ। भाजपा संगठनात्मक जिलाध्यक्ष देहरा अजय खट्टा ने इस खेल महोत्सव का उद्घाटन किया, जिसमें पूर्व विधायक होशियार सिंह भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो क्रिकेट, वॉलीबॉल और कबड्डी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में जिलाध्यक्ष अजय खट्टा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने बताया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को मोबाइल और नशे जैसी बुराइयों से भी दूर रखते हैं।
वहीं कार्यक्रम के दूसरे चरण में ब्लॉक समिति की अध्यक्ष अर्चना धीमान ने क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने खेलों के माध्यम से टीम भावना और अनुशासन सीखने पर जोर दिया। भाजयुमो देहरा अध्यक्ष रजनीकांत जोगा ने कहा कि खेल युवाओं में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा था।
गौरतलब है कि यह महाकुंभ स्थानीय युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच साबित हो रहा है। पूरे प्रदेश सहित देश भर में समय समय पर सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया