West Bengal

दक्षिण 24 परगना के कुलतली में पुलिस से मारपीट, दो गिरफ्तार

कोलकाता, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में एक और जगह पर पुलिसकर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है। दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ है। घटना के सिलसिले में सुखेन दास और स्वप्न दास नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि नशे में धुत इन दोनों ने पुलिसकर्मियों के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि सार्वजनिक स्थान पर उनके साथ हाथापाई भी की।

सोमवार को जारी पुलिस के बयान के अनुसार, रविवार शाम बारुईपुर के उत्तरी भाग के निवासी सुखेन और स्वप्न अपने चार दोस्तों के साथ कैखाली घूमने गए थे। वापसी के दौरान कुलतली के जामतला बाजार इलाके में उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दी, जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया। जब पुलिस ने गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो दोनों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उन पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाजार में उस समय मेला लगा हुआ था, जिससे भीड़ सामान्य दिनों से अधिक थी। इसी बीच दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों से झगड़ा किया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाने में पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को दोनों को बारुईपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्तर दिनाजपुर के गोयालपुखुर में भी पुलिस पर हमला हुआ था, जब एक हत्या के आरोपित ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी थी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद राज्य पुलिस के डीजी राजीव कुमार ने स्पष्ट किया था कि पुलिस पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि पुलिस पर हमला हुआ, तो पुलिस अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने में हिचकेगी नहीं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top