Assam

नामेरी राष्ट्रीय उद्यान में मुठभेड़, शिकारी ढेर 

शोणितपुर (असम), 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिलांतर्गत नामेरी राष्ट्रीय उद्यान के अंदरुनी हिस्से में शिकारी और राष्ट्रीय उद्यान के सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अवैध शिकारी की मौत हो गयी। यह मुठभेड़ नामेरी राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्रीय कार्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर और राष्ट्रीय उद्यान के घने जंगलों के बीच डिकराई क्षेत्र में हुआ।

वन विभाग के सूत्रों ने आज बताया है कि तस्कर हिरण का शिकार करने के इरादे से राष्ट्रीय उद्यान के अंदर आया था। मुठभेड़ से पहले ही अवैध शिकारी ने एक हिरण को मार डाला था। वन रक्षकों की एक टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान, अवैध शिकारी ने वन रक्षकों पर गोलीबारी की। जवाब कार्रवाई में वन रक्षकों की गोली से उसकी मौत हो गई। वन रक्षकों की टीम ने मौके से एक हस्तनिर्मित बंदूक और एक मृत सांबर (हिरण) बरामद किया है। मृतक की शिनाख्त अंतिम सूचना तक नहीं हो पाई थी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top