Madhya Pradesh

मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए देह दान की स्वीकृति सराहनीयः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

विजन जबलपुर के 9वें स्थापना दिवस में शामिल हुए शुक्ल

– विजन जबलपुर के 9वें स्थापना दिवस में शामिल हुए शुक्ल

भोपाल, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विजन जबलपुर जरूरतमंदों के मदद करने के लिए समर्पित है। संस्था के वरिष्ठजन समाज की मदद करने में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज 101 लोगों ने मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए अपने देह दान की स्वीकृति पत्र प्रदान किया, यह सराहनीय है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल रविवार देर शाम शहीद स्मारक जबलपुर में विजन जबलपुर के 9वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इंडियन कॉफी हाउस द्वारा एक हजार यूनिट ब्लड डोनेशन का कैम्प कर जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराने के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सौभाग्यशाली परम्परा है कि समाज में अच्छे काम हो रहे हैं और निरंतर जारी रहेंगे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अच्छे काम करने वालों को सम्मानित कर कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटियों में भेद नहीं होना चाहिए।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि नागरिकों को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कराने में सहभागी बनना चाहिए। प्रदेश तेजी से आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में संस्कारित रूप से विकास होना बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में 11 बालिकाओं का सुकन्या योजना में खाता खुलवाकर स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, विजन जबलपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. नवनीत सक्सेना, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा और संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top