Madhya Pradesh

जबलपुरः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने न्यायाधीश जीपी सिंह की जीवनी का किया विमोचन

जबलपुरः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने न्यायाधीश जीपी सिंह की जीवनी का किया विमोचन

जबलपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को विंध्य भवन कटंगा जबलपुर में न्यायाधीश जीपी सिंह की जीवनी का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने न्यायाधीश जीपी सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि वे सिर्फ एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि एक संस्था थे। उनके कर्म, ज्ञान एवं चरित्र की त्रिवेणी से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। उनके द्वारा दिये निर्णय न्याय क्षेत्र में आधार बन जाते हैं। उन्होंने विंध्य तथा मध्य प्रदेश का नाम ऊंचा कर लोकतंत्र को सही राह दिखाई।

शुक्ल ने कहा कि समाज में दिशाहीनता को समाप्त करने के लिए ऐसे आदर्शों और चरित्रों पर लिखी जीवनी को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है, जिससे आने वाली पीढि़यां ऐसे महान चरित्र को पहचान सके और बुराइयों को दूर करने में अपना योगदान दे सके। न्यायाशीध जीपी सिंह समाज के ऐसी धरोहर और विभूति है, जिससे समाज प्रेरणा लेता रहेगा। इस अवसर पर मंचस्थ न्यायाधीशों ने भी न्यायाधीश जीपी सिंह के जीवन से जुड़े उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र किया।

उल्लेखनीय है कि उक्त जीवनी वरिष्ठ अधिवक्ता वीएस श्रोती ने लिखा है। इस अवसर पर जस्टिस आर.एस. झा, जस्टिस पी.पी. नावलेकर, जस्टिस वी.के. शुक्ला, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, पूर्व महाधिवक्ता आर.एन. सिंह सहित विधि जगत के ख्यातिलब्ध न्यायाधीश मौजूद थे। विमोचन समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद आशीष दुबे सहित गणमान्य नागरिक मौजदू थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top