Madhya Pradesh

उप मुख्‍यमंत्री शुक्‍ल के मुख्‍य आतिथ्‍य में विजन जबलपुर का नवम स्‍थापना दिवस कार्यक्रम संपन्‍न

उप मुख्‍यमंत्री शुक्‍ल के मुख्‍य आतिथ्‍य में विजन जबलपुर का नवम स्‍थापना दिवस कार्यक्रम संपन्‍न

जबलपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्‍यमंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल के मुख्‍य आतिथ्‍य में रविवार देर शाम शहीद स्‍मारक में विजन जबलपुर के नवमें स्‍थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विजन जबलपुर समाज के उन लोगों के लिए मदद करने के लिए समर्पित है जिन्‍हें वास्‍तव में जरूरत है। विजन जबलपुर का उद्देश्‍य मुख्‍य रूप से यही है कि दूसरों के लिए जीना ही असली जीना है। इस संस्‍था के वरिष्‍ठजन समाज की मदद करने के लिए आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज 101 लोगों ने मेडिकल कॉलेज में अध्‍ययन के लिए अपने देह दान की स्‍वीकृति पत्र प्रदान किया, यह बहुत बड़ी बात है। इसके साथ ही समाज कल्‍याण के लिए इंडियन कॉफी हाउस द्वारा एक हजार यूनिट ब्‍लड डोनेशन का कैम्‍प कर जरूरतमंदो को रक्‍त उपलब्‍ध कराने का कार्य किया।

उन्‍होंने कहा कि हमारी सौभाग्‍यशाली परम्‍परा है कि समाज में अच्‍छे काम हो रहे हैं और होते भी रहेंगे। अच्‍छे काम करने वालों को उन्‍होंने सम्‍मानित कर कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए सकारात्‍मक माहौल बनाने की आवश्‍यकता है। बेटा-बेटियों में भेद नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने बेटियों के महत्‍व को भी रेखांकित किया। साथ ही विजन जबलपुर के समर्पण की भावना को देखते हुए कहा कि लोगों को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं को क्रियान्‍वित कराने में सहभागी बनना चाहिए। योजना और हितग्राहियों के बीच कड़ी बनने से जनकल्‍याण ज्‍यादा प्रभावित हो जाता है।

उप मुख्‍यमंत्री शुक्‍ल ने कहा कि वरिष्‍ठ जनों का समाज में अहम योगदान रहा है इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 70 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों को आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत लाया है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश तेजी से आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में संस्‍कारित रूप से विकास होना बहुत आवश्‍यक है।

कार्यक्रम के दौरान 11 बच्चियों को सुकन्‍या योजना में खाता खुलवाकर उनकी पहली किश्‍त जमा करने की स्‍वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद आशीष दुबे ने कहा कि पहले लोग देह दान करने का विचार करते थे, लेकिन हमारी सनातनी संस्‍कृति कभी- कभी इसमें बाधक बन जाती है क्‍योंकि हम परम्‍पराओं से बंधे हुए है। लेकिन अब समाज जागरूक हो चुका है लोग स्‍वेच्‍छा से देह दान करते है। जिसका साक्षात उदाहरण आज 101 लोगों ने देह दान का स्‍वीकृति पत्र दिया है। इसके लिए उन्‍होंने देह दान करने वाले लोगों के साथ उनके परिजनों का धन्‍यवाद दिया। साथ ही ब्‍लड डोनेशन करने वालों को भी धन्‍यवाद देकर कहा कि ऐसे लोगों से प्रेरणा लेने की आवश्‍यकता है।

विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि समाज सेवा करते हुए स्‍वस्‍थ्‍य रहें और विकास में सहभागी बने। कार्यक्रम के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वालों को सम्‍मानित भी किया गया। इस दौरान विजन जबलपुर के अध्‍यक्ष राजेन्‍द्र सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. नवनीत सक्‍सेना व सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा सहित बड़ी तादात में संस्‍था के लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top