मुंबई, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। ऐसे में सोमवार को सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी दिए जाने का निर्णय लिया जा सकता है।
लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान के उपचार सलाहकार और न्यूरो सर्जन डॉ नितिन डांगे ने मीडिया को बताया कि अभिनेता अब ठीक हैं और कल सुबह, हम मापदंडों का मूल्यांकन करेंगे और उसके अनुसार उन्हें छुट्टी देने का फैसला करेंगे।
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नितिन उत्तमानी ने भी अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में इसी तरह के सुझाव दिए। उन्होंने कहा, अभिनेता ने उपचार पर अच्छा प्रतिक्रिया दी है और सोमवार को, हम उन्हें छुट्टी देने का फैसला करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात करीब 1.30 बजे हमला किया गया था। इसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान की तबीयत में सुधार होने की जानकारी अस्पताल के सीईओ ने दी है। इस मामले में सैफ अली खान के हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट ने आरोपित मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 24 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। मामले की छानबीन बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव