Uttar Pradesh

चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद के छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर में बनाई श्री राम मंदिर की भव्य रंगोली

चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद के छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर में श्री राम मंदिर की भव्य रंगोली

मुरादाबाद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर रविवार को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर में श्री राम मंदिर की रंगोली बनाई। छात्र-छात्राओं ने कला शिक्षक डॉ. नवनीत गोस्वामी एवं डॉ. राजीव पाठक के निर्देशन में रंगोली कार्य पूर्ण किया।

कला शिक्षक डॉ. नवनीत गोस्वामी एवं डॉ. राजीव पाठक ने बताया कि चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर राम मंदिर की सुन्दर एवं मनमोहक रंगोली विद्यालय प्रांगण में 70 वर्ग मीटर में आज बनाई। छात्रों ने रंगोली के माध्यम से सनातन संस्कृति को बखूबी उभारा हैं। छात्रों ने रंगोली में बहुत सुन्दर ढंग से रंगों को राम मंदिर में व्यवस्थित किया जिसकी छठा देखते ही बनती है। छात्रों ने बीते साल राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा पर भी बहुत ही मनमोहक 280 फिट राम मंदिर की फ्लेक्सी रंगाें से बनाई थी।

रंगोली का निर्माण ध्रुव यादव, अंश दिवाकर, वंश, केशव सैनी, प्रिंस, समृद्धि गोस्वामी, देवांश गोस्वामी, जिनिशा सिंह, अनुषा शर्मा , मुद्रा शर्मा, अदम्या सिंह आदि छात्र-छात्राओं ने बनाईं। इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह भी उपस्थित रहे। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रबंधक एपी शमशेरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top