Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का पत्रकार मिलन व सामूहिक खिचड़ी भोज समारोह सम्पन्न

उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का पत्रकार मिलन व सामूहिक खिचड़ी भोज समारोह काे संबाेधित करते वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह
उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का पत्रकार मिलन व सामूहिक खिचड़ी भोज समारोह काे संबाेधित करते एसपी सिटी

एकजुट होकर कार्य करें सभी पत्रकार : सुनील सिंह

मुरादाबाद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद की ओर से रविवार को सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन में पत्रकार मिलन समारोह व सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह ने की एवं संचालन वरिष्ठ पत्रकार विभव पौरव ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने भी पत्रकारों को एकजुट होकर समाज में फैली समस्याओं को प्रशासन के सामने प्रमुखता से रखने की अपील की। एसपी सिटी ने कहा कि यदि पत्रकार सत्य के करीब रह कर अपनी ज़िम्मेदारी निभाये तो हम समाज को एक अच्छा माहाैल देकर उसे बेहतर बना सकते है और यही एक अच्छे पत्रकार की पहचान है।

पुलिस अधीक्षक नगर ने पत्रकारों को कवरेज के दौरान होने वाली तमाम समस्याओं से निजात दिलाने की बात भी कही। वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह ने पत्रकार हित सहित तमाम समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की । उन्होंने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बुलाये जाने पर सभी का धन्यवाद करते हुए पत्रकार साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के महासचिव अंकित चौहान ने बैठक में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न एवं निष्पक्षता से पत्रकारिता करने एवं सँगठित होकर उनका सामना करने की रणनीति बनाते हुए कहा गया कि पत्रकारों पर आये दिन हो रहे उत्पीड़न को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

कार्यक्रम के बाद हुई यूनियन की बैठक में पत्रकारों के हित को देखते हुए कई अहम फैसले भी लिए गए। यूनियन में हर माह नियमित रूप से एक बैठक रखने की सहमति बनी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top