अनूपपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में दो प्रवासी हाथियों का तांडव जारी हैं। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में विगत तीन दिनों से विचरण कर रहे हैं जो दिन होते ही जंगलों में ठहरकर विश्राम करने बाद रात को जंगलों से निकलकर ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर खेत/बांडियों में लगे विभिन्न प्रकार खाने की सामग्रियों को अपना आहार बना रहें हैं। लगातार 27 दिनों से दोनों हाथियों के विचरण से जैतहरी,अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों से परेशान होकर अपनी संपत्तियों को बचाने तथा हाथियों पर निरंतर निगरानी रखने के लिए रतजगा को मजबूर है।
दोनों हाथी वन परिक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहार के जंगलों से पहाड़ चढ़कर वन परिक्षेत्र पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पटना, भमरहा,करौंदापानी से होते हुए रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र अहिरगवां के बीट एवं ग्राम पंचायत लमसरई के जंगल में विश्राम कर रहे हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत पटना,भमरहा,करौंदापानी के ग्रामीण अंचलों में रात के समय नुकसान पहुंचाया हैं। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों को शीघ्र ही मुआवजा की राशि प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।
शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत पटना के लाघाटोला में मुख्य मार्ग पर दोनों हाथियों के आने से हाथी गस्ती दल एवं पुलिस के द्वारा कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन देर रात में बंद रखा गया है। हाथियों से परेशान ग्रामीण जन गश्ती दल में लगे वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों से बहस, उत्तेजित स्थिति में करते देखे गए शनिवार की रात दोनों हाथी गश्ती दल एवं ग्रामीणों को चकमा देते हुए ग्रामीणों के दो घरो में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी सामग्रियों को खाया और जंगलों में चले गए। रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र अहिरगवां की सीमा के ग्राम पंचायत एवं वन बीट लमसरई की घाटा-बैरागी के जंगल में विचरण करते पाया गया।
वही हाथियों द्वारा किए जा रहे ग्रामीण जनों के संपत्तियों के नुकसान पर पुष्पराजगढ़ के तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा ने पटवारी पटना पंकज कुमार पटेल एवं अन्य के साथ स्थलो का निरीक्षण कर ग्रामीणों को शीघ्र ही मुआवजा की राशि प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला