CRIME

मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

घटना की जानकारी देते  एसीपी

गाजियाबाद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में रविवार को मामूली मामूली विवाद होने पर एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई । पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि रविवार को थाना लोनी पर ग्राम चिरोड़ी में नितिन नामक युवक की हत्या की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल थाना लोनी पुलिस द्वारा मौके पर जांच की गई । जांच में यह तथ्य प्रकाश में आये कि कल 18जनवरी को नितिन का उसी गांव के रहने वाले अनिल एवं प्रदीप के साथ विवाद हो गया था जिसमें अनिल व प्रदीप के द्वारा नितिन के साथ मारपीट की गई तथा प्रदीप नितिन को अपनी गाडी से टक्कर मार कर भाग गया । जिसके बाद नितिन वापस घर आकर सो गया । सुबह जब नितिन सो कर नहीं उठा तो परिजनों द्वारा उसको गणेश हॉस्पिटल ले जाया गया । जहाँ से उसको हायर सेंटर के लिये रेफेर कर दिया । परिजनों ने उसको राजीव गांधी हॉस्पिटल तिमारपुर ले जाया गया जहाँ उसको मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान यह भी प्रकाश में आया कि पूर्व में भी इनका आपस में विवाद हो चुका है । परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना लोनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top