CRIME

जालौन: साइबर टीम ने खाेए 121 मोबाइल किए बरामद 

दिव्यांग को मोबाइल देते पुलिस अधीक्षक

जालौन, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले की सर्विलांस और साइबर सेल की टीम ने 22 लाख रुपये की कीमत के 121 खोए हुए मोबाइल फोन खाेज निकाला है। यह बरामदगी पिछले चार महीने में प्रदेश में सबसे बड़ी है।

पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली है। साइबर क्राइम सेल प्रभारी ने सर्विलांस टीम की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और आसपास के जिलों में दबिश देकर एंड्रॉयड और आईफोन सहित सभी गुमशुदा हैंडसेट बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पिछले चार महीने में पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सभी बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में सौंपे गए। मोबाइल वापस पाकर लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top