Jammu & Kashmir

जम्मू म्युनिसिपल कमिश्नर ने बावा कैलख मंदिर में किया दौरा, 3डी मयूरल का अनावरण

जम्मू म्युनिसिपल कमिश्नर ने बावा कैलख मंदिर में किया दौरा, 3डी मयूरल का अनावरण

जम्मू, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । बावा कैलख देव मंदिर प्रबंधक कमेटी के अनुरोध पर जम्मू म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नर डॉ. देवांश यादव ने मंदिर का दौरा किया और बावा कैलख मंदिर में शीश नवाया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य द्वार पर भगवान विष्णु की 3डी मयूरल का अनावरण किया गया। डॉ. यादव ने मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रबंधक कमेटी और नगर निगम द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कैलख सरोवर के सौंदर्यकरण और शौचालय निर्माण कार्य के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

मंदिर कमेटी के प्रधान शक्ति दत्त शर्मा ने डॉ. यादव को मंदिर द्वारा संचालित सेवा कार्यों की जानकारी दी। इस पर डॉ. यादव ने कहा देवस्थानों से सेवा कार्य करना अत्यंत सराहनीय है। यही नर सेवा नारायण सेवा का मूल मंत्र है। कार्यक्रम में कमेटी के चेयरमैन चंद्रमोहन सेठ, फवा महाजन बिरादरी के प्रधान पवन गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रभाकर खजुरिया, सतीश गुप्ता, सुभाष शर्मा, नरेश सेठ, अजय शर्मा, साहिल सेठ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top