यमुनानगर , 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव मतदान शाम पांच बजे शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। प्रशासन द्वारा मतदान के बाद चुनाव का परिणाम भी घोषित कर दिया गया।
चुनाव में चार गुट व आजाद सहित 13 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया। जिला यमुनानगर के तीनों खंडों में से वार्ड नंबर 10 व्यासपुर से बलदेव सिंह कैम्पुरिया 247 मतों से जीते। जगाधरी वार्ड नंबर 9 से जोगा सिंह 275 मत से जीते वहीं रादौर वार्ड नंबर 8 से गुरबीर सिंह को 123 मतों से विजयी घोषित किए गए।
रविवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए जिला यमुनानगर के तीन खंडों व्यासपुर वार्ड नंबर 10 , जगाधरी वार्ड नंबर 9 और रादौर वार्ड नंबर 8 में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसके पश्चात देर शाम को जिला चुनाव अधिकारी के द्वारा मतों की गिनती कर परिणाम भी घोषित किया। यह चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराया गया। इस चुनाव में मुख्य रूप से चार गुटों और आजाद सहित 13 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। जिले के तीनों खंडों में लगभग 65 प्रतिशत कुल मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। व्यासपुर वार्ड नंबर 10 में कुल मत प्रतिशत 70.58 रहा जिसमें 247 मतों से बलदेव सिंह कायमपुरिया विजय घोषित किए गए। रादौर वार्ड नंबर 8 में कुल मत 70.37 प्रतिशत पड़े जिसमें 123 मतों से गुरबीर सिंह विजय रहें। इसी तरह हल्का जगाधरी वार्ड नंबर 9 में कुल मत 57.80 प्रतिशत रहा और यहां से जोगा सिंह 275 मतों से विजय घोषित किए गए।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग