Uttrakhand

आप के प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने मेयर पद पर शिप्रा सैनी के पक्ष में किया जनसंपर्क

आप प्रदेश अध्यक्ष कलर जन समर्थन मांगते हुए

हरिद्वार, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने नगर निगम हरिद्वार मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी को जिताने के लिए घर प्रचार कर पार्टी के लिए वोट मांगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही है जो जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की लड़ाई लड़ रही है और दिल्ली में बीजेपी ने जिस तरीके से महिलाओं के लिए ₹2500 की घोषणा की है,उससे आम आदमी पार्टी की नीतियाॅ सही साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि पार्टी विगत 20 माह से विभिन्न वार्डों में नगर निगम चुनाव की तैयारी कर रही हैं। मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से वार्डों में कार्य भी करवाए जा रहे हैं। सरकारी विभागों में व्याप्त अव्यवहारिक नियमों के खिलाफ व्यवहारिकता की क्रांति अभियान भी आम आदमी पार्टी ने चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता ने बदलाव किया तो वहां की जनता को मूलभूत सुविधाए मुफ्त मिल रही है और भ्रष्टाचार रहित सरकार काम कर रही है।

मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी और जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। उन्होंने हरिद्वार के विकास के नाम पर कारीडोर को गलत बताते हुए विकास की एक सुनियोजित योजना बनाने की बात कही।

इस मौके पर अनीता ,कमलेश शर्मा, पारुल चौहान, पुष्पा धीमान, मनोज धीमान, सुहान मलिक ,अर्चना बहुगुणा , श्रीमती कुशल, शशि सैनी, निशा सैनी, तनु भारद्वाज , रूपा भारद्वाज, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top