Madhya Pradesh

ग्वालियर में ऑल इंडिया पैरा आर्म रेसलिंग कप – 2025 का रंगारंग आगाज

ग्वालियर में ऑल इंडिया पैरा आर्म रेसलिंग कप - 2025 का रंगारंग आगाज

– आर्म रेसलिंग में देश में सिरमौर बन रहा है ग्वालियरः मंत्री कुशवाह

ग्वालियर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में मुरैना रोड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय ऑल इंडिया पैरा आर्म रेसलिंग कप-2025 (चैंपियनशिप) का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में रविवार को चैम्पियनशिप का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में देश के 20 प्रदेशों से आए 300 पैरा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

चैंपियनशिप के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ग्वालियर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस स्पोर्ट्स स्टेडियम में देश के पहले राष्ट्रीय स्तर के पैरा आर्म रेसलिंग का आयोजन गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों की पूरी चिंता कर उन्हें हर संभव मदद मुहैया करा रही है। यही वजह है कि आज ग्वालियर आर्म रेसलिंग के क्षेत्र में पूरे देश में सिरमौर बना हुआ है। ग्वालियर से देश में सर्वाधिक पंजा कुश्ती पहलवान निकल रहे हैं, जो देश और विदेश में ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे हैं।

मंत्री कुशवाह ने फीता काटकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आईजी अरविंद सक्सेना एवं श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन हरेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। जबकि प्रो पंजा की फाउंडर एवं मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियानी और को फाउंडर परवीन डबास आयोजन के खास मेहमान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने की। प्रो. पंजा की फाउंडर प्रीति झंगियानी ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि ग्वालियर में पहली बार नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इससे अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

चैम्पियनशिप के कोऑडिनेटर एवं वर्ल्ड चैंपियन मनीष मौर्य ने बताया कि चैंपियनशिप में आठ केटेगिरी की 80 सब केटेगिरी में विभिन्न भार वर्ग में प्रतियोगिताएं हुईं। प्रदेश सहित, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छग के अलावा 20 प्रदेश शामिल हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन दीपक डामौर ने तथा आभार व्यक्त सचिव डॉ. आदित्य भदौरिया ने किया। इस दौरान ऑल इंडिया प्रो पंजा लीग के प्रदेश सचिव डॉ. प्रवीण जादौन, तारिक मोहम्मद भोपाल, राजेंद्र मुद्गल एवं रेफरी डॉ. सरिता सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

10-10 हजार के नकद पुरस्कार

श्रीराम कॉलेज के डायरेक्टर हरेंद्र शर्मा ने आठ केटेगिरी के लिए संस्था की ओर से 10-10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। प्रीति झंगियानी एवं परवीन डबास ने गुब्बारे छोड़कर और सफेद कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top