नई दिल्ली, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोमवार यानी 20 जनवरी से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान 5 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इन पांच कंपनियों में से सिर्फ एक कंपनी डेंटा वाटर मेनबोर्ड सेगमेंट की है, जबकि चार एसएमई सेगमेंट की कंपनियां हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह ओपन हुए तीन आईपीओ में भी निवेशक 20 और 21 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान सात कंपनियां अपने शेयरों की लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगी।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कैपिटल नंबर्स इन्फोटेक का 169.37 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशक इस इश्यू में 22 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 250 से 263 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक इसमें 400 शेयर के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 27 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके बाद बुधवार 22 जनवरी को डेंटा वाटर का 220.50 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलने वाला है। इस आईपीओ में 24 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 279 से 294 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 50 शेयर का है। कंपनी के शेयर 29 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी दिन रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज का 53.65 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में निवेशक 24 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 145 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है। निवेशक इसमें 1,000 शेयर के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 29 जनवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अगले दिन 23 जनवरी को सीएलएन एनर्जी का 72.5 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ की क्लोजिंग 27 जनवरी को होगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 235 से 250 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक इसमें 600 शेयर के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 30 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 24 जनवरी को जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स का आईपीओ लॉन्च हो रहा है। इस इश्यू में 28 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। इस आईपीओ में आवेदन करने के लिए अभी प्राइस बैंड तय नहीं किया गया है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 31 जनवरी को होगी। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इन पांचों आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले लैंडमार्क इमीग्रेशन लिमिटेड और स्टैलियन इंडिया लिमिटेड के आईपीओ में कल यानी 20 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। इनमें से स्टैलियन इंडिया लिमिटेड के शेयर 23 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी तरह लैंडमार्क इमीग्रेशन के शेयर 23 जनवरी को ही बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इन दोनों के अलावा पिछले सप्ताह 17 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले ईएमए पार्टनर्स लिमिटेड के आईपीओ में निवेशक 21 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं। इस कंपनी के शेयरों की 24 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।
अगले कारोबारी सप्ताह के दौरान सात कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत करने वाले हैं। इनमें सप्ताह के पहले दिन ही लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी दिन बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स के शेयरों की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। इसके बाद 22 जनवरी को काबरा ज्वेल्स के शेयरों की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी, जबकि रिखव सिक्योरिटीज के शेयर इसी दिन बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके बाद 23 जनवरी को स्टैलियन इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी दिन लैंडमार्क इमीग्रेशन के शेयरों की बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। इसके बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 24 जनवरी को ईएमए पार्टनर्स के शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक