Jammu & Kashmir

केवल सूदन शर्मा बने डोगरा ग्रामीण ब्राह्मण सभा के नए अध्यक्ष

अखनूर 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । डोगरा ग्रामीण ब्राह्मण सभा की कार्यकारिणी समिति की एक विशेष बैठक में सर्वसम्मति से केवल सूदन शर्मा को सभा का नया अध्यक्ष चुना गया। यह निर्णय सभा के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण लाल शर्मा द्वारा खराब स्वास्थ्य के कारण समय से पूर्व पद त्यागने के पश्चात लिया गया। बैठक में सभा के सदस्यों ने केवल सूदन शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनसे समाज के उत्थान के लिए सशक्त नेतृत्व की अपेक्षा की।

बैठक के दौरान सभा की कार्यप्रणाली पर गहन चर्चा की गई और ब्राह्मण समाज के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। सभा ने सरकार से ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना की मांग करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज को संगठित रूप से सशक्त बनाने के लिए यह एक अहम कदम होगा। इसके अतिरिक्तए नौकरियों और शिक्षा में जनरल कैटेगरी की घटती हिस्सेदारी पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई। सभा ने सरकार से इस विषय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया और कहा कि सभी वर्गों को समान अवसर मिलना चाहिए।

नव.निर्वाचित अध्यक्ष केवल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा मैं इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। समाज की सेवा और ब्राह्मण उत्थान के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा। हमारा उद्देश्य समाज को संगठित करनाए युवाओं को शिक्षित और रोजगारपरक बनाना तथा हमारे सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्यों को संरक्षित रखना होगा। मैं सभी सदस्यों और समाज के लोगों से अपील करता हूं कि वे मिलकर इस प्रयास को सफल बनाएं।

इस अवसर पर नीलकंठ शर्मा, भगवान दास, भूतपूर्व प्रधान सुरेश शर्मा, कृष्ण शर्मा, मदन लाल शर्मा, कैप्टन विजय शर्मा, अशोक शर्मा, कैप्टन कमल शर्मा, रोमेश सूदन, पूर्व सरपंच अंजली शर्मा, रोमेश शर्मा, अंकुश शर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी ने केवल शर्मा के नेतृत्व में समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top