जम्मू 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इंटर-जोनल डिस्प्ले योर टैलेंट 2024-25 के तीसरे दिन जम्मू विश्वविद्यालय में वाद-विवाद, भाषण, प्रश्नोत्तरी, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, कोलाज और पोस्टर मेकिंग के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
डिस्प्ले योर टैलेंट का नया प्रारूप जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमेश राय द्वारा परिकल्पित किया गया है जिसमें दूर-दराज के क्षेत्रों से छात्रों की बड़ी भागीदारी देखी गई है। जम्मू प्रांत के सभी संबद्ध कॉलेजों को 5 जोनों में विभाजित किया गया था। तवी जोन, पीर-पंजाल जोन, देविका जोन, रावी जोन और चिनाब जोन जहां जोनल स्तर पर डिस्प्ले योर टैलेंट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और उन प्रतियोगिताओं के विजेता अब इंटर जोनल स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
कार्यक्रमों के सम्मानित निर्णायकों में साहित्यिक गतिविधियाँ प्रो. ललित मगोत्रा, सुश्री एस्तेर विलियम्स और प्रो. एकता गुप्ता शामिल थे। वाद-विवाद में भारतीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन से प्रियंका, एमआईईआर, जम्मू से अदिति महाजन और जीसीडब्ल्यू कठुआ से मुस्कान ठाकुर को क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। जीसीडब्ल्यू परेड से चनप्रीत और जीसीडब्ल्यू कठुआ से आभा को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। रिपुदमन परिहार इस आयोजन के शिक्षक प्रभारी थे।
भाषण में जीसीडब्ल्यू कठुआ से मुस्कान ठाकुर, सीडीओई, जेयू से निपुण शर्मा और जीसीडब्ल्यू उधमपुर से प्राची गुप्ता को प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। डॉ. त्सेरिंग यांगजोम इस आयोजन के शिक्षक प्रभारी थे।
क्विज़ में जीडीसी अखनूर, जीडीसी कठुआ और सीडीओई, जेयू को प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। डॉ. जसलीन कौर और डॉ. अंकित महाजन क्विज़ मास्टर थे। क्ले मॉडलिंग में जीडीसी अखनूर की महक, आईएमएफ, के शिवम गुप्ता और जीडीसी कठुआ के दीपक शर्मा को प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। डॉ. सुशांत कुमार पांडा इस आयोजन के शिक्षक प्रभारी थे।
पोस्टर मेकिंग में आईएमएफ की जानवी, जीडीसी सुंदरबनी के करण वर्मा और जीडीसी भगवती नगर की वंशिका राजपूत को प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। जेयू के लॉ स्कूल के दीप उदय सिंह और उधमपुर कैंपस की ओशिन ठाकुर को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। डॉ. बंदना इस आयोजन की शिक्षक प्रभारी थीं।
फोटोग्राफी में जीडीसी थन्नामंडी के कामरान लतीफ नाइक, आईएमएफए की अश्विना भट्ट और जीडीसी उधमपुर के शिवांश भोगल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। जेयू के वनस्पति विज्ञान विभाग के हिमांशु अंगोत्रा को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डॉ. हरीश चंदर इस आयोजन के शिक्षक प्रभारी थे।
कोलाज मेकिंग में आईएमएफ, के निखिल सिंह और भारती वर्मा तथा जीडीसी पलौरा की कमलजीत कौर को प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। डॉ. हरलीन कौर इस आयोजन की शिक्षिका प्रभारी थीं।
रंगोली में जीडीसी कठुआ की मंजली शर्मा, जीडीसी मढ़ की कशिश और कठुआ कैंपस की शहदीप कौर को प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। आईएमएफए की मोनिका चौहान और जीडीसी सुंदरबनी की श्रेया वर्मा को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। श्री राकेश शर्मा इस आयोजन के शिक्षिका प्रभारी थे।
कार्यक्रमों का प्रबंधन सनी सिंह, रोहन शर्मा, पवन कोटवाल, दीप उदय सिंह, हिमांशु अंगोत्रा, सुहानी कपूर, हिमांशु टिक्कू, सुहानी गुप्ता, सुषमा और ममता ने किया। सचिन शर्मा जतिंदर सिंह और आरपी सिंह। ध्वनि की देखभाल कुलभूषण ठाकुर और आरिफ पॉल ने की। कार्यक्रमों के विजेताओं को 20 जनवरी को शाम 4 बजे ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह ऑडिटोरियम में सम्मानित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी