ग्वालियर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जन अभियान परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस 12 जनवरी से संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं बाणिज्य महाविद्यालय ग्वालियर में संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आनन्द करारा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे एमएलबी कॉलेज के प्राचार्य हरीश अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने ईश्वरीय शक्ति के साथ भारत के ग्राम विकास को लेकर सर्वधर्म सभा शिकागो में अपनी बात रखकर विश्व को अचंभित कर दिया। स्वागत भाषण जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने दिया। इस अवसर पर जिला समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित, विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी भितरवार मनोज दुबे ,डबरा घनश्याम रायपुरिया, मुरार प्रीति वाजपेयी व घाटीगांव विनोद शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम में जिले की नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं, परामर्शदाताओं स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता बड़ी संख्या में हुई।
(Udaipur Kiran) तोमर