CRIME

बहराइच पुलिस और एसएसबी टीम ने तस्कर को दबोचा, 10 लाख की स्मैक जब्त

साकेंतिक फोटो

बहराइच, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । मोतीपुर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने रविवार को भारत नेपाल सीमा के ग्राम बस्थनवा के पास चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दस लाख रुपये की कीमत की स्मैक बरामद हुई है।

मोतीपुर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि तस्कर सोहनी बलई गांव निवासी बिस्सू है। उसके पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपये है। अभियुक्त के खिलाफ मोतीपुर थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मोतीपुर पुलिस व एस एस बी की टीम ने चेकिंग के दौरान बिस्सू पुत्र रामदुलारे थारू निवासी सोहनी बलईगांव के पास 11 ग्राम स्मैक पकड़ा है। उसे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top