हुगली, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के आरामबाग थाना अंतर्गत सालेपुर दासपाड़ा इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद थाने पहुंचकर जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपित का नाम अभिजीत दास है। करीब 15 साल पहले उसकी शादी ऋतु दास से हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं। शनिवार रात अभिजीत ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। रविवार सुबह वह खुद अरामबाग थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मैंने अपनी पत्नी को तकिये से दबाकर मार डाला। यह सुनकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए।
पुलिस ने तुरंत अभिजीत के घर पर छापा मारा, जहां उन्होंने बिस्तर पर मृत पड़ी महिला का शव बरामद किया। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, अभिजीत की शादी 15 साल पहले हुई थी। परिवार में दो बच्चे हैं। अभिजीत की मां का दावा है कि उसकी बहू का किसी और से संबंध था, जिससे घर में आए दिन झगड़े होते थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कि अभिजीत एक सोने की दुकान में काम करता है। शनिवार रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या उसी समय हुई या बाद में। मृत।महिला के बड़े बेटे ने भी बताया कि मां-बाप में झगड़ा हुआ था, लेकिन मैं सो गया था। सुबह देखा कि मां बिस्तर से नहीं उठ रही थी और पिताजी घर से गायब थे।
मृतका के पिता गुरुपद नंदी ने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता। मेरी बेटी से मेरा कई सालों से कोई संपर्क नहीं था। आज सुबह थाने से फोन आया और पुलिस ने बताया कि मेरी बेटी की हत्या हो गई है। मेरा दामाद पहले भी एक शादी कर चुका था।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अरामबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। आरोपित अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय